Big action in ASI Mahendra Bagri murder case: शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में घटित एएसआई महेंद्र बागरी हत्याकांड में बड़ा एक्शन हुआ है। 2 पुलिस आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। आरक्षक मालिकंठ और अहमद रजा लाइन अटैच हुए है। टीआई के बाद 2 पुलिस आरक्षकों पर गाज गिरी है। एसपी कुमार प्रतीक ने लाइन अटैच किया है। ब्यौहारी थाने में दोनों आरक्षक पदस्थ थे। बता दें कि रेत माफिया से सांठगांठ के आरोप में ये कार्रवाई हुई है। रेत माफिया ने ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की थी।