Opium Seized In Neemuch/ Image Credit: IBC24
नीमच: Opium Seized In Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सीमावर्ती इलाके में राजस्थान के कनेरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने महिंद्रा थार जीप से 102 किलो अवैध अफीम जब्त की है। पुलिस ने आरोपी भंवरलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया है। यह जिला पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। गिरफ्तार आरोपी भंवरलाल नीमच जिले के जावद थाना में तस्करी के मामले में फरार है।
बता दें कि, नीमच, मंदसौर तथा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में अफीम उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। इन दिनों खेतों से अफीम निकालने का काम जारी है। इसी का फायदा उठाकर तस्कर सक्रिय हो रहे हैं। तस्करी रोकने के लिए सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए।
Opium Seized In Neemuch: नीमच जिलामुख्यालय से 30 किलोमीटर तथा मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से 7 किलोमीटर दूर स्थित कनेरा थाना क्षेत्र के कनेरा-विजयपुर रोड पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान बिना नंबर की काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी को रोका। तलाशी में दो स्टील के डिब्बों और तीन बैग में भरी 33 प्लास्टिक की थैलियों में अफीम मिली, जिनका वजन 102 किलो है। मौके से 56 वर्षीय भंवरलाल पिता गंगाराम धाकड़ निवासी कोचवा, थाना कनेरा, जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, लंबे समय बाद अफीम तस्करी की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी महेंद्र सिंह, कांस्टेबल रामनिवास और सुनील की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी नीमच जिले के जावद थाने में भी तस्करी के मामले में वांछित है।