सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 7 से 8 लोगों की मौक की खबर है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा NH-39 मोहनिया टर्नल की है। घटना की जानकारी मिलते ही चुरहट पुलिस सहित मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची है।
Read More : Congress Kumbh 2023, मंथन से निकला क्या? मिशन 24 पर कांग्रेस का चिंतन
इस हादसे पर सीएम शिवराज ने खुद संज्ञान लिया है। CM लगातार सीधी और रीवा जिला प्रशासन से संपर्क में है और अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दे रहे हैं। सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर-SP घटनास्थल पर मौजूद है। सीएम शिवराज ने इस घटना को लेकर कहा कि रीवा कमिश्नर, IG घटनास्थल पर पहुंच रहे। अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल को निर्देश दिया है। सीएम ने हादसे मे मृतकों के परिजनों के प्रति दुख व्यक्त किया है और घायलों के सभी इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
Read More : धन लक्ष्मी योग से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जातकों पर होगी पैसों की बारिश