जबलपुर : 8 year old boy trapped in swamp : पतंगबाजी के खेल में हादसे होना कोई नई बात नहीं है लेकिन जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। गढ़ा के पुरवा इलाके में हुई इस घटना से भी साफ हो गया है कि पतंगबाजी के खेल में जान आफत में पड़ सकती है।
8 year old boy trapped in swamp : दरअसल पुरवा इलाके में उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई जब 8 साल का मासूम बालक पतंग लूटते हुए अचानक दलदल में धंसने लगा। इलाके का ही रहने वाला 8 साल का बच्चा पतंगबाजी करते हुए एक पतंग के पीछे पीछे दौड़ा और लूटने की कोशिश में तालाब में चला गया। इस दौरान उसे एहसास ही नहीं हुआ कि वह तालाब के बीचो बीच पहुंच रहा है और उस जगह पर दलदल भी है। देखते ही देखते मासूम पानी और घास के बीच धंसने लगा।
8 year old boy trapped in swamp : बच्चे को दलदल में समाते हुए एक महिला की नजर पड़ी और उसने तत्काल आस-पड़ोस के लोगों से मदद की गुहार लगाई। मौके पर पहुंचे एक युवक राकेश चक्रवर्ती ने अन्य लोगों की मदद से बालक का रेस्क्यू करना शुरू किया। भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की सीढी की सहायता से राकेश चक्रवर्ती मासूम बालक तक पहुंचा और उसे लकड़ी के सहारे बाहर सकुशल निकाल लिया।
8 year old boy trapped in swamp : 8 साल के बच्चे को सकुशल निकालने के बाद क्षेत्रवासियों ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने लोगों से यह अपील भी की है कि पतंग खेलने के दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।