Reported By: Harpreet Kaur
,भोपालः Bhopal’s Boyfriend Killed his Girlfriend’s Friend मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले एक युवक ने बिहार की रहने वाली एक युवती हत्या कर दी। युवक ने बेंगलुरु में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। आरोपी हत्या के बाद भोपाल आ गया था। हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए बेंगलुरु पुलिस भोपाल पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
Bhopal’s Boyfriend Killed his Girlfriend’s Friend दरअसल, बिहार की रहने वाली 24 साल की कृर्ति कुमारी बेगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। वह बंगलूरू के कोरामंगला इलाके में एक हॉस्टल में रह रही थी। मंगलवार रात को हॉस्टल में भोपाल का रहने वाला आरोपी अभिषेक ने कीर्ति की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी का प्रेम प्रसंग मृत युवती सहेली के साथ चल रहा था। उसे शक था कि दोनों का रिश्ता कृति ने तोड़वाया है। इसी कारण उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपी युवक द्वारा वीभत्स तरीके से की गई महिला की हत्या और पूरी वारदात हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस द्वारा जारी किए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हॉस्टल में नजर आ रहा है। वह पीड़िता के कमरे पर पहुंचता और दरवाजा खटखटाता है। कुछ देर बाद कमरे का गेट खुलते ही वह कीर्ति को बाहर बाहर कॉरिडोर में खींच लेता है और फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। महिला पर पकड़ बनाने के बाद युवक उसकी गर्दन पर चाकू चला देता है। इसके बाद लगातार कई वार करता है और वहां से भाग जाता है।