Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल: Mahakumbh Invitation to Rahul-Sonia Gandhi मां गंगा की नगरी प्रयागराज को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। और सजे भी क्यों न हिंदुओं की आस्था का मेला यानि प्रयागरात का आयोजन होने जा रहा है, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ 2025 में देश ही नहीं दुनियाभर के लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। वहीं, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारत के महान हस्तियों को न्योता दिया जा रहा है। वहीं, भोपाल पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुंभ में सोनिया गांधी, राहुल गांधी को बुलाने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है।
Mahakumbh Invitation to Rahul-Sonia Gandhi दरअसल मध्यप्रदेश दौरे पर आए योगी सरकार उद्यान, कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में हर जाति, धर्म के लोग अपनी दुकान लगा सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी धर्म और समाज के लोगों को आमंत्रित किया है। हमने तो मध्यप्रदेश कांग्रेस को भी महाकुंभ में आने का न्योता दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि हमने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के निवास पहुंचकर आमंत्रण पत्र दिया है। किसी जाति धर्म विशेष के लोगों को ही नहीं, सभी समाज के लोगों को कुंभ में शामिल होने का न्योता दिया गया है।
दरअसल 45 दिनों तक चलने वाला यह महाकुंभ हिंदुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान कुल छह राजसी स्नान होंगे। उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में देश विदेश के 40 करोड़ से ज्यादा लोग भाग लेंगे। पिछला अर्धकुंभ मेला साल 2019 में प्रयागराज में हुआ था। वहीं, इससे पहले साल 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ था।
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। यह 45 दिन का एक विशेष धार्मिक आयोजन होगा, जिसमें देश और विदेश से करोड़ों लोग शामिल होंगे।
महाकुंभ में सभी जाति, धर्म और समाज के लोग शामिल हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने हर वर्ग और समुदाय को इस महाकुंभ में भाग लेने का न्योता दिया है।
महाकुंभ 2025 में कुल छह राजसी स्नान होंगे, जो इस धार्मिक मेले के महत्वपूर्ण भाग होंगे।
महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में होगा, जिसे मां गंगा की नगरी के रूप में जाना जाता है।
महाकुंभ 2025 में अनुमानित 40 करोड़ से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं, जो इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण बना देंगे।