Ladli Behna Yojana Big Update: भोपाल। मध्यप्रदेश में नया मुख्यमंत्री मिलने के बाद कल दूसरी बार सीएम मोहन यादव प्रदेश के लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मोहन सरकार 10 फरवरी को करोड़ों लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 9वीं किस्त के 1250 रुपए जारी करने वाली है। इसके तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे। इसकी जानकारी खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।
दरअसल, विधानसभा में 9 फरवरी को कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाया था। इसके जवाब में मंत्री निर्मला भूरिया ने लिखित जवाब दिया और उन्होंने कहा कि 18 से 21 साल कि महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है। बता दें कि चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 से 21 साल की महिलाओं को लाडली बहना योजना से जोड़ने का ऐलान किया था।
18-21 साल की महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ#Madhyapradeshnews | #MPNews | #लाडली_बहना_योजना pic.twitter.com/B81V8raFdZ — IBC24 News (@IBC24News) February 9, 2024