Face To Face Madhya Pradesh: कांग्रेस का ‘कॉपी पेस्ट’, ऐसे बना बजट बेस्ट? क्या मोदी 3.0 का ये पहला बजट सरकार को नया आत्मविश्वास दे पाएगा ?

Face To Face Madhya Pradesh: कांग्रेस का 'कॉपी पेस्ट', ऐसे बना बजट बेस्ट? क्या मोदी 3.0 का ये पहला बजट सरकार को नया आत्मविश्वास दे पाएगा ?

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 09:27 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 09:27 PM IST

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट रहा। वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने लगभग 1घंटे 23 मिनट के भाषण में कई सारी अहम घोषणाएं की। वित्त मंत्री का फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा।

Read more: Budget Ki Baat: ‘इंप्लायमेंट’ है टारगेट, बजट करेगा ऑल सेट ? क्या आम आदमी की उम्मीद पर खरा उतरा इस बार का बजट…? 

देश के इस बजट पर विपक्ष के ज्यादातर नेताओं ने इसे कुर्सी बचाओ और बैशाखी बजट करार दिया। लेकिन, राहुल गांधी ने जब ये कहा कि बजट कांग्रेस के मैनिफैस्टो का कॉपी पेस्ट है तो विपक्षी दल इसका मतलब तलाशने लगे। एक बात तो साफ है किसी भी पार्टी का मैनिफैस्टो उनके लिए आदर्श होता है। चूंकि इसी मैनिफेस्टो के आधार पर पार्टी जनता के सामने सरकार बनाने का दावा करती है। यानी विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी ने सीधे तौर पर बजट की तारीफ तो नहीं की। लेकिन, कांग्रेस के मैनिफेस्टो का कॉपी पेस्ट बता कर तारीफ से कुछ कम भी नहीं किया।

Read more: Union Budget 2024: बजट के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे इंडिया अलायन्स के सांसद, बैठक में लिया गया निर्णय 

ऐसे में सवाल है कि क्या इस बार का बजट वाकई कांग्रेस के मैनिफेस्टो से कॉपी-पेस्ट है? क्या रोजगार से जुड़े प्रस्ताव विपक्ष के एजेंडे को कुंद कर पाएंगे? अगर बजट कांग्रेस की नकल है तो विरोध की जरूरत क्यों पड़ी? सियासी नजरिए से बजट के पीछे का संदेश क्या है? क्या मोदी 3.0 का ये पहला बजट सरकार को नया आत्मविश्वास दे पाएगा?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp