भोपाल। मोहन सरकार अपने संकल्प पत्र के वादों को एक के बाद कर पूरा कर रही है। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए। ये फैसले महिलाओं से जुड़े हुए हैं। इसके तहत सरकार अब लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर देगी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा करायेगी।
मध्यप्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। इससे उपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी। ये निर्णय मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक में आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा योजना का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया।
मोहन सरकार ने दूसरा बड़ा फैसला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर लिया। मानदेय बढ़ाने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब आयुष्मान योजना का लाभ दिया दिया जाएगा। इसकी बीमा की राशि सरकार भरेगी। साथ ही 97 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा।
इधर विपक्ष लगातार सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने महिलाओं को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहनों से किए वादों को पूरा नहीं किया, उन्हें वादे के तहत तीन हजार रुपए महीने नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी का कहना है कि विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं है हमारी सरकार हर वादे को पूरा कर रही है। मोहन सरकार का दावा है कि पांच साल के कार्यकाल के दौरान जनता से किया एक-एक वादा वो पूरा करेंगे तो विपक्ष अभी भी अटैकिंग मूड में है। उसका कहना जब तक लाड़ली बहनों को तीन हजार नहीं मिल जाते तब हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।