Face To Face Madhya Pradesh: एक और गारंटी पूरी, Congress ने घेरा…. सौगात अधूरी, 40 लाख बहनों के अच्छे दिन पर क्यों हो रहा विरोध?

एक और गारंटी पूरी, Congress ने घेरा.... सौगात अधूरी, 40 लाख बहनों के अच्छे दिन पर क्यों हो रहा विरोध? Cylinder for 450 rupees

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 09:16 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 09:16 PM IST

भोपाल।  मोहन सरकार अपने संकल्प पत्र के वादों को एक के बाद कर पूरा कर रही है। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए। ये फैसले महिलाओं से जुड़े हुए हैं। इसके तहत सरकार अब लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर देगी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा करायेगी।

Read More: Madrasas’ Recognition Cancelled: बिना मतलब सरकार से ले रहे थे पैसे, एक ही जिले में 56 मदरसों की मान्यता रद्द, अब यहां पढ़ेंगे बच्चे 

मध्यप्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। इससे उपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी। ये निर्णय मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक में आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा योजना का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया।

Read More: Premi ka khatarnak kand: ‘मेरी नहीं तो किसी की भी नहीं…’ सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर खुद भी कर लिया ये कांड 

मोहन सरकार ने दूसरा बड़ा फैसला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर लिया। मानदेय बढ़ाने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब आयुष्मान योजना का लाभ दिया दिया जाएगा। इसकी बीमा की राशि सरकार भरेगी। साथ ही 97 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा।

Read More: Donkey Theft News: बुरहानपुर पुलिस टीम खोजेगी गधा? कलेक्टर तक पहुंचा 25 गधों के चोरी का मामला, सुनकर अधिकारी के उड़े होश 

इधर विपक्ष लगातार सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने महिलाओं को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहनों से किए वादों को पूरा नहीं किया, उन्हें वादे के तहत तीन हजार रुपए महीने नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी का कहना है कि विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं है हमारी सरकार हर वादे को पूरा कर रही है। मोहन सरकार का दावा है कि पांच साल के कार्यकाल के दौरान जनता से किया एक-एक वादा वो पूरा करेंगे तो विपक्ष अभी भी अटैकिंग मूड में है। उसका कहना जब तक लाड़ली बहनों को तीन हजार नहीं मिल जाते तब हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो