#MPPolitics: भोपाल। चुनाव से पहले तमाम ओपिनियन पोल्स सामने आते हैं और हर बार ये देखा जाता है कि ओपिनियन पोल्स के आकंड़े जिस पार्टी के फेवर में रहतें हैं। वो पार्टी उस सर्वे की तारीफ करती है। वहीं दूसरी पार्टी उस सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाती है। चुनावी लहर में फिर एक बार ओपिनियन पोल के सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है।
Read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों भाग्य, धन-संपदा में होगी वृद्धि, खूब मिलेगा मान-सम्मान…
दरअसल एक ओपिनियन पोल सर्वे के रिजल्ट से ये निकल कर सामने आया है कि 24 के चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहने वाला है। मध्यप्रदेश में बीजेपी को 29 में से 28 सीटें मिलने वाली है। इधर कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं कर रही। उसका दावा है कि अनुमान से उलट रिजल्ट कांग्रेस पार्टी लेकर आएगी तो वहीं बीजेपी ये दावा कर रही कि नतीजे सर्वे से भी अच्छे आएंगे। सर्वे कंपनी का दावा तो डेटे से निकलता है। उस डेटा के लिए एक सिस्टम काम करती है। मगर नेताओं के दावे किस आधार पर होते हैं। ये बड़ा सवाल है इसी आधार को जानने की कोशिश करेंगे। मगर उससे क्या कुछ बयानबाजी हो रही सुनिए।
#MPPolitics: डिबेट प्वाइंट चुनाव से पहले तमाम ओपिनियन पोल्स सामने आए हैं जिनमें से एक रिजल्ट ये निकल कर आई है कि 24 के चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहने वाला है। हालांकि कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं कर रही। उसका दावा है कि अनुमान से उलट रिजल्ट लेकर आएगी पार्टी।