Who is Mahesh From Bhopal? PM Modi Praise for Digital Payment

Who is Mahesh From Bhopal? कौन हैं महेश? न जिला प्रशासन को जानकारी…न भाजपा को है पता, पीएम मोदी ने मन की बात में की जमकर तारीफ

Who is Mahesh From Bhopal? कौन हैं महेश? न जिला प्रशासन को जानकारी...न भाजपा को है पता, पीएम मोदी ने मन की बात में की जमकर तारीफ

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: November 25, 2024 / 09:20 AM IST
,
Published Date: November 25, 2024 9:20 am IST

भोपाल: Who is Mahesh From Bhopalप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड का कल प्रसारण किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने भोपाल के महेश का जिक्र करते हुए डिजिटल क्रांति में बुजुर्गों को भागीदारी का बखान किया। लेकिन मन की बात में महेश का जिक्र करना जिला प्रशासन के मुसीबत बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिला प्रशासन को ही नहीं पता कि महेश कौन है? वहीं, अब प्रशासन ने महेश को खोजने की अपील की है।

Read More: Maharashtra New CM Name: एकनाथ शिंदे चुने गए विधायक दल के नेता! RSS चाहता है देवेंद्र फडणवीस बने सीएम

Who is Mahesh From Bhopal मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन एक नंबर जारी कर अपील की है कि अगर किसी के पास महेश को लेकर जानकारी हो तो हमसे संपर्क करके सूचित करें। वहीं दूसरी ओर भाजपा को भी नहीं पता कि महेश कौन है जो डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

Read More: Road Accident: बोलेरो और बस की जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल 

पीएम मोदी ने की महेश की तारीफ

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल क्रांति में बुजुर्गों को भागीदार बनाने के लिए युवाओं द्वारा की जा रही पहल के अंतर्गत भोपाल के महेश का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन तो था, लेकिन उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी ने आहवान किया कि बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट के खतरे से बचाने के लिए भी युवा आगे आएं।

Read More: School Close Latest Update: 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

पीएम मोदी को कैसे लगी महेश की जानकारी

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मानें तो प्रधानमंत्री तक जानकारी Mygov पोर्टल और सामाजिक संगठनों के माध्यम से पहुंची। देशभर से हजारों सुझावों में महेश की कहानी चुनी गई, जिसमें से एक नाम भोपाल के महेश का भी है।

Read More: Health Alert: ज्यादा सोना शरीर पर डालता है बुरा असर, हो सकती हैं ये गंभीर परेशानियां 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो