Face To Face Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा के पीछे कौन..आरोपों के आगे क्या? सौरभ शर्मा केस के सियासी लिंक वाली थ्योरी के पीछे की हकीकत क्या है?

Face To Face Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा के पीछे कौन..आरोपों के आगे क्या? सौरभ शर्मा केस के सियासी लिंक वाली थ्योरी के पीछे की हकीकत क्या है?

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 11:34 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 11:34 PM IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में अकूत काला धन जुटाने वाले पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर आरपार सियासत जारी है। इस बेशकीमत क्राइम कथा का हर अध्याय सत्ता के दरवाजे पर आकर खत्म होती दिख रही है। ऐसे में जाहिर तौर पर सियासी हस्तियां इसके घेरे में आ रही हैं। कांग्रेसी नेता हेमंत कटारे ने एक बार फिर इस मुद्दे पर आरोपों की बौछार की है उनके निशाने पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ।

परिवहन महकमे को सोने की लंका बनाने वाले आरक्षक सौरभ शर्मा के तार अब सीधे पिछली सरकार के मंत्रियों से जुड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व परिवहन मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं हेमंत कटारे ने ये दावा किया है कि कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के परिवहन महमके में नियुक्ती के लिए खुद भूपेंद्र सिंह ने अनुशंसा की,कटारे ने भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर वाली नोटशीट भी जारी की है। सौरभ शर्मा को जिस परिवहन नाके पर पोस्टिंग मिली वो मालथौन नाका भी भूपेंद्र सिंह के ही विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और सौरभ शर्मा पूर्व मंत्री के ओएसडी को उगाही की पूरी रकम का हिसाब देता था।

Read More: CG Ki Baat: शराब घोटाले की जांच..किस-किस पर आंच? क्या जल्द ही शराब घोटले में कोई विस्फोटक खुलासा होने वाला है?

सोने की लंका में राज करने वाला सौरभ शर्मा का मामला अब हाईप्रोफाइल हो चुका है। तरह- तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं। हालांकि हेमंत कटारे के आरोपों के फौरन बाद भूपेंद्र सिंह ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे से पूछा है कि वो किसके इशारे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। साफ सुथरे शब्दों में भूपेंद्र सिंह ने ये दावा कर दिया है कि हेमंत कटारे मैनेज होकर पत्रकार वार्ता कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने सरकार से ये मांग की है कि पुलिस कटारे के फोन कॉल की डिटेल निकाले जिससे ये साफ हो सके कि वो किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।

Read More: CG Compressed biogas plant: कोरबा समेत इन 6 जिलों को साय सरकार की सौगात.. जल्द की जाएगी कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना, गेल और बीपीसीएल करेगा बड़ा निवेश

Face To Face Madhya Pradesh: जाहिर है पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह बुरी तरह घिरते जा रहे हैं अपनों ने भी भूपेंद्र सिंह का साथ छोड़ दिया है। खुद भूपेंद्र सिंह ये इशारा कर रहे हैं कि उनके अपने ही दल के लोग हेमंत कटारे को उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। उधर कांग्रेस भूपेंद्र सिंह के जरिए पूरी बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है। फिलहाल सियासत दिलचस्प होते जा रही है कौन किसके साथ है और कौन किसके खिलाफ ये समझना मुश्किल हो रहा है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp