भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में अकूत काला धन जुटाने वाले पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर आरपार सियासत जारी है। इस बेशकीमत क्राइम कथा का हर अध्याय सत्ता के दरवाजे पर आकर खत्म होती दिख रही है। ऐसे में जाहिर तौर पर सियासी हस्तियां इसके घेरे में आ रही हैं। कांग्रेसी नेता हेमंत कटारे ने एक बार फिर इस मुद्दे पर आरोपों की बौछार की है उनके निशाने पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ।
परिवहन महकमे को सोने की लंका बनाने वाले आरक्षक सौरभ शर्मा के तार अब सीधे पिछली सरकार के मंत्रियों से जुड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व परिवहन मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं हेमंत कटारे ने ये दावा किया है कि कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के परिवहन महमके में नियुक्ती के लिए खुद भूपेंद्र सिंह ने अनुशंसा की,कटारे ने भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर वाली नोटशीट भी जारी की है। सौरभ शर्मा को जिस परिवहन नाके पर पोस्टिंग मिली वो मालथौन नाका भी भूपेंद्र सिंह के ही विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और सौरभ शर्मा पूर्व मंत्री के ओएसडी को उगाही की पूरी रकम का हिसाब देता था।
सोने की लंका में राज करने वाला सौरभ शर्मा का मामला अब हाईप्रोफाइल हो चुका है। तरह- तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं। हालांकि हेमंत कटारे के आरोपों के फौरन बाद भूपेंद्र सिंह ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे से पूछा है कि वो किसके इशारे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। साफ सुथरे शब्दों में भूपेंद्र सिंह ने ये दावा कर दिया है कि हेमंत कटारे मैनेज होकर पत्रकार वार्ता कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने सरकार से ये मांग की है कि पुलिस कटारे के फोन कॉल की डिटेल निकाले जिससे ये साफ हो सके कि वो किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।
Face To Face Madhya Pradesh: जाहिर है पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह बुरी तरह घिरते जा रहे हैं अपनों ने भी भूपेंद्र सिंह का साथ छोड़ दिया है। खुद भूपेंद्र सिंह ये इशारा कर रहे हैं कि उनके अपने ही दल के लोग हेमंत कटारे को उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। उधर कांग्रेस भूपेंद्र सिंह के जरिए पूरी बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है। फिलहाल सियासत दिलचस्प होते जा रही है कौन किसके साथ है और कौन किसके खिलाफ ये समझना मुश्किल हो रहा है।
Liquor ban in mp: प्रदेश के इन शहरों में हो…
3 hours ago