Reported By: Brijesh jain
,Former ministers attack Congressmen joining BJP: भोपाल। मध्यप्रदेश में एक तरफ कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। तो वहीं इन नेताओं क लेकर बीजेपी के अंदर पुराने नेताओं की बगावत और गुस्सा भी देखा जा रहा है। पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्वोई ने गुरूवार को ही ट्विट करके कांग्रेस से आए पूर्व मंत्री नीलेश अवस्थी का एक ऑडियो जारी किया था।
Former ministers attack Congressmen joining BJP: इसके बाद आज फिर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कांग्रेस से बीजेपी में आ रहे नेताओं पर हमला बोला है। ललिता यादव ने ऐसे नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हे हम पार्टी में एडजस्ट नहीं करेंगे। बल्कि उन्हें खुद पार्टी की रीती नीति के साथ एडजस्ट होना होगा।
Former ministers attack Congressmen joining BJP: उधर गोपाल भार्गव ने कहा कि पके हुए बेरों की तरह कांग्रेसी टपक टपक के बीजेपी में आ रहे हैं। जैसे बेरी बकती है तो बेर टपकते हैं। ऐसे ही कांग्रेस बीजेपी में टपक रहे हैं। बता दें कि बीजेपी में शामिल हो रहे लगातार कांग्रेसियों के खिलाफ पूर्व मंत्रियों का गुस्सा उनके बयानों में साफतौर से नजर आ रहा है।
CM Dr. Mohan Yadav Live : मोहन सरकार का 1…
6 hours ago