Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। Voter Awareness Rally: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में मतदान के प्रति जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज वाहन रैली निकाली जाएगी। जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित यह वाहन रैली सुबह 7 बजे से लालघाटी से प्रारंभ होकर शौर्य स्मारक, अरेरा हिल्स में सम्पन्न होगी।
Voter Awareness Rally: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आज मतदाता जागरूकता वाहन रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह रैली राजधानी के लाल घाटी चौराहे से शौर्य स्मारक तक निकाली जाएगी। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सुबह साढ़े 7 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, युवाओं के साथ-साथ सहित अन्य से अपील की है कि मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सहभागिता निभाकर मतदाताओं को अभिप्रेरित करें।
MP Sidhi News: देवर ने अपनी ही मृत भाभी के…
5 hours ago