Chhattisgarh new cm vishnudeo sai: रायपुर। आखिरकार छत्तीसगढ़ में सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री बनाया गया है। प्रदेश को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री मिल चुका है। सीएम फेस को लेकर रेस में आधा दर्जन नाम लिए जाते रहे। कई नामों पर चर्चा की गई। मगर मुहर लगी साय के नाम पर। यहां छत्तीसगढ़ में सवाल है डिप्टी सीएम कौन-कौन जबकि मध्यप्रदेश में नेताओँ की बैचेनी बढ़ती जा रही है। एमपी में सीएम पर सस्पेंस कल खत्म हो जाएगा। भोपाल में बीजेपी मुख्यालय तैयार है। कल वहां BJP विधायक दल की बैठक है। सवाल वही है सीएम फिर शिवराज या कोई नया सरताज…अगले एक घंटे बात होगी MP-CG में अगले चरण पर…..अगली चुनौती पर..
रायपुर में ‘विष्णु’ आए क्या भोपाल में आएंगे ‘शिव’ ? 7 दिन का लंबा इंतजार और सीएम फेस की तस्वीर साफ। तमाम मंथन…तमाम दावे…और तमाम चर्चा के बाद आखिरकार प्रदेश को चौथा मुख्यमंत्री मिल गया है। रविवार को विधायक दल की बैठक हुई। तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने विधायकों के साथ अलग-अलग बैठक की। सभी विधायकों से 1-2-1 चर्चा की जिसके बाद विष्णुदेव को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई। 2 बार पार्टी के अध्यक्ष और तीन बार बीजेपी के सांसद और सगंठन में अच्छा तालमेल। यही वजह रहीं इनका नाम निर्विरोध चुने गए।
read more: Akhilesh Yadav News: “नोटबंदी की वजह से कांग्रेस सांसद के घर से बरामद हुआ इतना सारा पैसा, माफ़ी मांगे भाजपा” : अखिलेश यादव
दूसरी तरफ, लगातार ये खबर थी की बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व 2024 को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सीएम पर निर्णय लेगा और विष्णुदेव को कमान सौंपने के पीछे आदिवासी वर्ग को साधने की कवायद भी मानी जा रही है। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आबादी करीब 32 फीसदी है। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। विष्णु देव साय अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। वो पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री थे। साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में भी होती है। वो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेहद करीबी भी माने जाते हैं। साय को कमान सौंपे जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने अपने बयान में उनकी तारीफ की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीट जीती हैं। कुनकरी में अमित शाह ने उनके लिए जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कुनकरी से आप इन्हें विधायक बना दीजिए मैं बड़ा आदमी बना दूंगा और आज विष्णुदेव साय बड़ा आदमी यानी छत्तीसगढ़ के मुखिया हैं।
तो तीन राज्यों में से छत्तीसगढ़ में तो सीएम फेस की तस्वीर साफ हो गई है और अब बारी मध्यप्रदेश की है। MP में नए CM का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सोमवार शाम को BJP विधायक दल की बैठक होनी है। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बैठक होगी जिसके बाद वहां भी सीएम का ऐलान हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में तो विष्णु को कमान सौंप दी गई है। क्या एमपी पर शिव फिर राज करेंगे या केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ और सोच रखा है। इसके लिए कल तक का इंतजार करना पड़ेगा। मगर मध्यप्रदेश में सीएम की रेस में प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। बहरहाल देखना होगा की एमपी का ‘मुख्यमंत्री’ कौन होगा?