MP Oath Taking Ceremony: भोपाल। मध्य प्रदेश को अपना नया सीएम मिलने के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो शोरो से शुरू हो गई है। बीते दिन ही सीएम के नाम की घोषणा हुई और कल आने वाले दिन यानी 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इसमें नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पद और गोपनियता की शपथ लेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी कल शपथ ले सकते है।
MP Oath Taking Ceremony: मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी के मोतीलाल स्टेडियम में होने जा रहा है। शपथ समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीडी शर्मा और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि ने जायजा लिया। जायजा लेने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कल 12 बजे शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन होगा। पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह होंगे शामिल कई वरिष्ठ नेता और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे। इसके आलावा हजारों कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- Shivraj Singh New Residence: ये होगा शिवराज सिंह का नया ठिकाना, सीएम हाउस से शिफ्टिंग हुई शुरू
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Nashe me mahila: नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर…
10 hours ago