VD Sharma Accident|Photo Credit: IBC24
VD Sharma Accident: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में 6 से अधिक थानों के 8 पुलिस वाहन भी छतिग्रस्त हो गए हैं। वीडी शर्मा के साथ ASI, हवलदार भी बाल-बाल बचे।
मिली जानकारी के मुताबिक, बेकाबू ट्रक ने भोपाल से राजगढ़ तक 140 किमी तक उत्पात मचाया। हालांकि, भोपाल से पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गांधी नगर पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ी गांधीनगर एएसआई नीरज चोपड़ा और ब्यावरा देहात थाने के हवलदार संतोष वर्मा भी इस हादसे में बाल-बाल बचे।
VD Sharma Accident: पुलिस ने शुजालपुर निवासी आरोपी ट्रक ड्राइवर अजय मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है। बता दें कि, बीते गुरुवार की रात 9:30 बजे वीडी शर्मा का काफिला लालघाटी के पास से गुजर रहा था। तभी ट्रक ने काफिले को टक्कर मार दी।