VD Sharma Accident: बाल-बाल बचे वीडी शर्मा… काफिले को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

VD Sharma Accident: बाल-बाल बचे वीडी शर्मा... काफिले को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 09:37 AM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 09:51 AM IST
VD Sharma Accident|Photo Credit: IBC24

VD Sharma Accident|Photo Credit: IBC24

VD Sharma Accident: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में 6 से अधिक थानों के 8 पुलिस वाहन भी छतिग्रस्त हो गए हैं। वीडी शर्मा के साथ ASI, हवलदार भी बाल-बाल बचे।

Read More: Gwalior Crime News : शहर में गुंडागर्दी करने वाले रसूखदार बेखौफ, इस बात को लेकर मजदूर पर बदमाशों से करवाया जानलेवा हमला 

मिली जानकारी के मुताबिक, बेकाबू ट्रक ने भोपाल से राजगढ़ तक 140 किमी तक उत्पात मचाया। हालांकि, भोपाल से पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गांधी नगर पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ी गांधीनगर एएसआई नीरज चोपड़ा और ब्यावरा देहात थाने के हवलदार संतोष वर्मा भी इस हादसे में बाल-बाल बचे।

Read More: Robbery From Gwalior Businessman : शहर में पोहा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटर लूटा, डिक्की में थे 1.65 लाख रुपए 

VD Sharma Accident: पुलिस ने शुजालपुर निवासी आरोपी ट्रक ड्राइवर अजय मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है। बता दें कि, बीते गुरुवार की रात 9:30 बजे वीडी शर्मा का काफिला लालघाटी के पास से गुजर रहा था। तभी ट्रक ने काफिले को टक्कर मार दी।

 

वीडी शर्मा के काफिले के साथ हादसा कब और कहां हुआ?

यह हादसा गुरुवार की रात 9:30 बजे लालघाटी के पास हुआ।

इस घटना में कितने पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए?

इस घटना में 6 से अधिक थानों के 8 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

क्या हादसे में कोई घायल हुआ?

नहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ASI और हवलदार इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

ट्रक ड्राइवर को कहां से गिरफ्तार किया गया?

आरोपी ट्रक ड्राइवर अजय मालवीय को भोपाल पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार किया।

बेकाबू ट्रक ने कितनी दूरी तक उत्पात मचाया?

ट्रक ने भोपाल से राजगढ़ तक करीब 140 किमी तक उत्पात मचाया।