Bhopal Crime News: भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। हाल ही में एक युवक के गले में पट्टा बांधकर कुत्ते जैसा बर्ताव करने और धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया गया है। 6 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है तो बाकि 3 की तलाश जारी है।
Bhopal Crime News: आरोपियों पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाया गया है। इस मामले में प्रशासन ने आरोपियों के घरों को चिंहित कर तोड़ने की कार्रवाई की है। पुलिस और नगर निगम की टीम ने आरोपियों के घर हथौड़ा चला है। इस दौरान आरोपियों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एक आरोपी के घर तोड़फोड़ की कार्रवाई करने के बाद नगर निगम का अमला दूसरे आरोपी फैजान के कघर पहुंचा और तोड़फोड़ की कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी पर गिरी गाज, आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस कमिश्नर ने जारी किए निर्देश
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें