Reported By: Naveen Singh
,Congress Headquarters Ka Vastu Dosh : भोपाल। कांग्रेस का वास्तु दोष अभी खत्म नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव के नतीजे और उसके बाद कांग्रेस में मची भगदड़ से ये साफ है कि कांग्रेस के ग्रह दोष अभी दूर नहीं हुए हैं। खबर मिली है कि कांग्रेस ने वास्तु एक्सपर्ट की सलाह पर काम करना शुरु कर दिया है। लिहाजा कांग्रेस मुख्यालय में चार गेट हैं। मेन गेट समेत दो गेट बंद कर कांग्रेस ने बंद पड़े एक गेट को खोल दिया है। ना सिर्फ गेट खोला गया है बल्कि बिल्डिंग की पुताई और पिछले हिस्से में रिपेयरिंग का काम भी शुरु हो गया है।
Congress Headquarters Ka Vastu Dosh : हालांकि वास्तु दोष के निवारण की कोशिशों पर कांग्रेस की तरफ से कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा लेकिन ये ज़रुर कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजे ज़रुर चौंकाने वाले होंगे। वास्तु के जानकारों के मुताबिक पीसीसी चीफ को मेन गेट से प्रवेश करने के बजाए दाएं तरफ के गेट से कार्यालय में प्रवेश करने की सलाह दी गई है। वहीं, पीसीसी के बेसमेंट को साफ सुथरा रखने का भी सुझाव दिया गया है, ताकि ऊपर की तीनों मंजिलों पर बैठने वाले पदाधिकारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके।
पीसीसी में प्रवेश के लिए चार गेटों के बजाए सिर्फ दो गेटों का ही इस्तेमाल किये जाने की सलाह दी गई है, जिनमें से एक गेट का इस्तेमाल वीआईपी प्रवेश के लिए हो, जबकि दूसरे का आम जन और कार्यकार्ताओं के लिए। इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय की हर मंजिल में टॉयलेट सिर्फ दाईं तरफ वाले ही चालू रखने की सलाह दी गई है।
उधर बीजेपी कांग्रेस के वास्तु दोष पर तंज कस रही है। दरअसल ये पहला मौका नहीं है जब वास्तु दोष की वजह से कांग्रेस मुख्यालय में बड़े फेरबदल किए गए हैं। इसके पहले भी कमलनाथ ने वास्तु दोष का निवारण करवाया था। तब कांग्रेस को सत्ता का सुख भी नसीब हुआ था। अब एक बाऱ फिर नए अध्यक्ष ने भी वास्तू दोष निवारण का मन बना लिया है ताकि कांग्रेस के संकट कट सकें।