भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा रद्द हो गया है। अमित शाह ने इस महीने की 29 तारीख को होने वाला अपना रद्द कर दिया है। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 29 जुलाई को भोपाल दौरे पर थे, लेकिन अब वो 30 जुलाई को राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12:00 बजे PC करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे भोपाल से रवाना होंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें