Amit shah bhopal visit
Amit shah bhopal visit: भोपाल। आज मंगवाल 11 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने आदेश जारी करते हुए बताया कि भाजपा कार्यालय के आसपास फ्लाइंग ऑबंजेक्ट्स पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं कार्यालय के 3 किमी के एरिये में रोक लगाई गई है। जिसके बाद कोई भी व्यक्ति अगर कोई भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स के साछ पकड़ाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Amit shah bhopal visit: बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज राजधानी भोपाल का दौरा है। आज की बैठक में 2023 की रणनीति सेट की जाएगी। इतना ही नहीं वे यहां बीजेपी के विधायकों से साथ बैठक करेंगे साथ ही रात का खाना भी वे आज भोपाल में ही करेंगे। शाह का ये दौरा अचानक तय हुआ है। शाह आज शाम 7 बजे आएंगे और करीब 4 घंटे रुकने के बाद बापस दिल्ली सौट जाएंगे। चुनावी साल में अमित शाह का ये दौरा काफई महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 100 साल बन रहा दुर्लभ राजयोग, इन 3 राशियों के जातकों को अचानक मिलेंगी कई खुशखबरी, चमक जाएगी किस्मत