भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को भोपाल आए। वे भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बीएमएचआरसी पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भोपाल मेमोरियल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में कन्वर्ट करने की घोषणा की।
Read more : Bank Holiday : इस शहर में तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटा ले अपने सारे काम…
इससे पहले स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर भोपाल गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी। इसके साथ ही उन्होंने गैस पीड़ित संगठनों से मुलाकात भी की।