भोपाल: एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमग सिंगार ने डॉ मोहन यादव सर्कार के फैसले की तारीफ की हैं। यह फैसला शाजापुर के कलेक्टर को हटाए जाने से जुड़ा हैं। इस बारे में उन्होंने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया हैं। अपने ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने लिखा हैं ‘शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को एक ड्राइवर भाई की औकात दिखाने पर उनके पद हटाया जाना अच्छी बात है! लोकतंत्र में जनता से उसकी औकात पूछने का अधिकार नौकरशाहों को नहीं है! जनता सर्वोपरि थी, सर्वोपरि है और हमेशा रहेगी! शाजापुर कलेक्टर को ‘औकात’ पूछने की सजा दी जाना सही फैसला है। शिवराज-राज के बेलगाम कलेक्टरों को एक-एक करके निपटाया जाना गलत भी नहीं है! गुना कलेक्टर को बस हादसे की सजा मिली तो शाजापुर कलेक्टर को भरी मीटिंग में अपनी ताकत दिखाने की! गंदगी के खिलाफ स्वच्छता अभियान तो चलना ही चाहिए’
शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को एक ड्राइवर भाई की औकात दिखाने पर उनके पद हटाया जाना अच्छी बात है!
लोकतंत्र में जनता से उसकी औकात पूछने का अधिकार नौकरशाहों को नहीं है!
जनता सर्वोपरि थी, सर्वोपरि है और हमेशा रहेगी!शाजापुर कलेक्टर को ‘औकात’ पूछने की सजा दी जाना सही फैसला है।…
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 4, 2024
गौरतलब है कि बीते दिनों ड्राइवर संघ के हड़ताल के बाद संघ और शाजापुर जिला कलेक्टर के बीच वार्ता हुई थी। इस बैठक में कलेक्टर ने एक ड्राइवर से औकात पूछते हुए उन्हें जमकर डांट लगाईं थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने इस पर खुद संज्ञान लेते हुए शाजापुर के कलेक्टर किशोर कान्याल को मंत्रालय अटैच कर दिया था।
इस मामले में खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने कार्रवाई के बाद कहा था ‘सभी के काम और भाव का सम्मान होना चाहिए। शाजापुर में ट्रक ड्राइवर्स से जुड़ी घटना में कलेक्टर को पद से हटाया गया है। यह सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए।”
सभी के काम और भाव का सम्मान होना चाहिए
शाजापुर में ट्रक ड्राइवर्स से जुड़ी घटना में कलेक्टर को पद से हटाया गया है।
यह सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान… pic.twitter.com/2BsTFM9KI0
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 3, 2024
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
8 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
9 hours ago