भोपाल: पांच राज्यों के चुनावों में तीन प्रदेशो में मिली जीत के बाद भाजपा ने तीनो ही राज्यों में सीएम के नाम तय कर लिए। यहाँ शपथ ग्रहण भी हो गए जबकि एमपी और छग में मंत्रियों ने भी शपथ ले लिया। हालांकि दोनों ही प्रदेशों में अबतक मंत्रियों को उनके विभागों का आबंटन नहीं हो पाया है। विभागों के बंटवारे में हो रही इस देर ने कांग्रेस को नई सरकारों पर हमला करने का मौक़ा दे दिया है। बात एमपी की करें तो पिछले दिनों सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने प्रदेश के 28 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई थी। वही फिलहाल सभी को अब नए मंत्रियों के बीच विभागों को लेकर खासी दिलचस्पी देखी जा रही है।
विभागों के आबंटन में हो रही देर पर कांग्रेस विधायक और एमपी के नए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर डॉ मोहन यादव के सरकार को “सुस्ताशन” का आरम्भ बताया है। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने लिखा है “क्या इसे कहते है डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार!
-CM के चयन का फैसला 10 दिन में!
-मंत्रिमंडल का फैसला 12 दिन में!
-अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचातानी जारी है
-प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा आखिर कब?
डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है। आखिर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री जी को कोई अधिकार दिया भी गया है कि नहीं! या सारे फ़रमान दिल्ली दरबार से जारी हो रहे है! भाजपा की लेटलतीफ़ी से शासन व्यवस्था ठप्प पड़ी है, जो सरकार विभागों की खींचा-तानी में लगी हो वो जनता को कैसे सम्भालेगी? जनता परेशान है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए? अब जनता मंत्रियों की तरह अपने कार्यों के लिए दिल्ली तो नहीं जा सकती! अब एक बड़ा सवाल …!सरकार कौन चलाएगा? मध्य प्रदेश में “सुस्ताशन” का आरम्भ।
क्या इसे कहते है डबल इंजन वाली #BJP सरकार!
-CM के चयन का फैसला 10 दिन में!
-मंत्रिमंडल का फैसला 12 दिन में!
-अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचातानी जारी है
-प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा आखिर कब?डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है।…
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 27, 2023