भोपाल। आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। आमतौर पर मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है। लेकिन, इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2024 की मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है। वहीं, मकर संक्रांति के अवसर पर मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने खास अंदाज में सभी को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि पूर्व सीएम मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज सलकनपुर की बिजासन देवी जी के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने नर्मदा जी के आंवली घाट पर नर्मदा जी में स्नान किया। इस दौरान उनकी गोद में एक नन्ही परी भी दिखीं। इसके बाद वे पास की गौशाला में पहुंची जहां छोटा सा नंदी भी गोद में उठाया फिर नंदी की मां को रोटी खिलाकर धन्यवाद देकर सलकनपुर की बिजासन देवी जी के दर्शन करते हुए भोपाल वापस रवाना हुई।
इस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी उन्होंने पोस्ट ट्वीच किया और लिखा – 1.मकर संक्रांति के पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं। 2. नर्मदा जी के आंवली घाट पर नर्मदा जी में स्नान किया एवं छोटी सी नर्मदा मेरी गोद में भी थी। 3. पास की गौशाला में छोटा सा नंदी भी गोद में आ गया, फिर नंदी की मां को रोटी खिलाकरके धन्यवाद देकर सलकनपुर की बिजासन देवी जी के दर्शन करते हुए भोपाल वापस आ रही हूं। जय श्री राम…।
1.मकर संक्रांति के पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं।
2. नर्मदा जी के आंवली घाट पर नर्मदा जी में स्नान किया एवं छोटी सी नर्मदा मेरी गोद में भी थी।
3. पास की गौशाला में छोटा सा नंदी भी गोद में आ गया, फिर नंदी की मां को रोटी खिलाकरके धन्यवाद देकर सलकनपुर की बिजासन देवी जी के दर्शन… pic.twitter.com/hDu1wrPZaJ
— Uma Bharti (@umasribharti) January 15, 2024