भोपाल । प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उदयपुर में हुए हिंसक घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने आगे काग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा देश में तालीबानी प्रवृत्ति के लोग अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोग कांग्रेस और उनके सहयोगियों से समर्थन पाते हैं। उदयपुर में अपराधियों के घरों पर बुलडोज़र क्यों नहीं चला। यदि ये घटना मध्यप्रदेश में होती तो अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होती।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
आपको बताते चलें कि उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में 28 जून को दोपहर दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी। आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है।
Read more : मोहम्मद जुबैर अदालत में पेश, पुलिस ने जोड़ी तीन और धाराएं, कोर्ट ने कहा – जरूरत नहीं !
ये लोग ग्रुप में पिछले काफी समय से हिंदू मुस्लिम विवाद की खबरों को लेकर सोशल मीडिया में बात किया करते थे। काफी वक्त से ये कुछ बड़ा करने की साज़िश रच रहे थे। ये भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए आईएसआईएस को अपना आदर्श मानते थे। दोनों आरोपी अक्सर आईएसआईएस और तालिबान के वीडियो देखा करते थे। ये दोनों हिंदुओं को काफ़िर समझते हैं और हिंदुओं के अंदर दहशत फैलाने के मकसद से ही इन्होंने ये काम किया।