विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, आज से राज्य स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स का प्रशिक्षण, 4 दिन चलेगी ट्रेनिंग

MP Assembly Election 2023 Training विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण आज से राज्य स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स का होगा प्रशिक्षण

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 09:42 AM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 09:42 AM IST

MP Assembly Election 2023 Training: भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। चुनाव के लिए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स कराया जाएगा। जिसमें नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 दिन तक चलाया जाएगा। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुविधा के लिए दो बैचों में विभाजित किया गया है। इस प्रशिक्षण के ख़त्म होते ही अगला दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली में दिया जाएगा।

इस तरह दिया जाएगा प्रशिक्षण

MP Assembly Election 2023 Training: इस साल के नवंबर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कराये जाने हैं। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग 5 से 9 जून तक राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स कार्यक्रम करवाएगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 160 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए 2 बैच में 80-80 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस सम्बन्ध में 12 नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स इन राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे।

ये भी पढ़ें- आज से नहीं होंने ट्रांसपोर्ट से जुड़े काम, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अधिकारी-कर्मचारी

ये भी पढ़ें- स्कूल हिजाब मामले में बड़ा ट्विस्ट, स्कूल में हिंदू प्रिंसिपल और टीचर को बनाया मुस्लिम, आयोग की टीम को मिले कई सबूत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें