Training camp for legislators in bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद प्रदेश में पार्टी को मजबूती देने के लिए नए-नए फॉर्मुलों पर काम कर रही है। कल 20 अगस्त को बीजेपी शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। इससे पहले दूसरे राज्यों से आए प्रवासी विधायकों का प्रशिक्षण होने जा रहा है।
Training camp for legislators in bhopal: आज 19 अगस्त को भोपाल के कान्हा फन सिटी में 1 दिवसीय प्रशिक्षण होने जा रहा है। यहां दूसरे राज्यों से आए 230 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सुबह 10.30 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेता उदघाटन करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न सत्रों को मंत्री भूपेन्द्र यादव संबोधित करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, सीएम शिवराज संबोधित करेंगे। समापन सत्र को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें- ये दो राजयोग 5 राशियों के जातकों के लिए होंगे लकी साबित, आकस्मिक धन का मिलेगा लाभ!