बृजेश जैन, भोपाल:
MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार यानी 17 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है। कल का दिन न सिर्फ राजनीतिक दलों,प्रत्याशियों बल्कि आम जनता के लिए भी बेहद अहम है। मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने और मतदान करने में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर कई तरह की व्यवस्थाएं की है। मतदान को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में 5 करोड़ 59 लाख 83 हजार 139 मतदाता हैं। प्रदेश में 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। प्रदेश में 64 हजार 626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 64 हजार 523 मुख्य मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र हैं।
183 केंद्रों में होंगे दिव्यांग कर्मचारी
17 हजार 032 क्रिटिकल मतदान केंद्र है 1316 वल्नरेबल क्षेत्र का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें से 5160 मतदान केंद्र महिला मतदान केंद्र है। 183 मतदान केंद्रों में दिव्यांग कर्मचारी रहेंगे और 371 यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्र है। 4028 ऐसे संभावित व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जो बाधा डाल सकते हैं। आचार संहिता के दौरान 1142 FIR हुई है जिनमें से 230 विधानसभाओं के लिए 73 हजार 622 बैलेट यूनिट, 64 हजार 626 कंट्रोल यूनिट और 64 हजार 626 VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान के लिए 2 लाख 58 हजार 504 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं।
दो कर्मचारियों की मौत
MP Vidhansabha Chunav 2023: वहीं संवेदनशील क्षेत्र के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा की जाएगी। जिसमें से एक एयर एम्बुलेंस गोंदिया, एक एयर एम्बुलेंस जबलपुर में रहेंग। इमरजेंसी के लिए 16 और 17 नवंबर को बालाघाट और भोपाल में एक हेलीकॉप्टर रहेगा। अभी तक मतदान ड्यूटी में लगे दो कर्मचारियों के निधन की भी जानकारी मिली है जिसमें से बैतूल में एक कर्मी की हार्ट अटैक से और दूसरी टीकमगढ़ में सीआईएसएफ के वरिष्ठ आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत दर्ज हुई है। इसके साथ ही पैड न्यूज के कुल 80 केस आए हैं जिसमें से दो केस को जिला स्तर की कमेटी ने रद्द किया है 228 प्रकरण पैड न्यूज़ के माने गए हैं, बाकी 50 प्रकरणों में कार्रवाई चल रही है।