पूर्व विदेश मंत्री की आज तीसरी पुण्यतिथी, दिग्गजों ने श्रद्धांजलि देकर प्रदेश की दीदी को किया याद

Sushma Swaraj death Anniversary: पूर्व विदेश मंत्री की आज तीसरी पुण्यतिथी, दिग्गजों ने श्रद्धांजलि देकर प्रदेश की दीदी को किया याद

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Sushma Swaraj death Anniversary: भोपाल। भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज तीसरी पुण्यतिथि है। सुषमा स्वराज का तीन साल पहले 6 अगस्त 2019 को निधन हो गया था। उनका मध्य प्रदेश से गहरा जुड़ाव था। सुषमा विदिशा संसदीय सीट से वे दो बार सांसद चुनी गई थी। जिसके बाद प्रदेश के कई दिग्गजों ने उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें- अस्पताल निरीक्षण के लिए जांच दल का गठन, जांच कर रोजाना जमा करेंगे रिपोर्ट 

सीएम को याद आया दीदी का मुस्कुराता हुआ चेहरा

Sushma Swaraj death Anniversary:सुषमा स्वराज का मध्यप्रदेश से था खास लगाव, एमपी में दीदी के नाम से थीं मशहूर। सीएम शिवराज ने कहा कि, “आज आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है, उनकी बहुत याद आ रही है। बरबस उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा बार-बार सामने आ जा रहा है, कई बार ऐसा आभास हो रहा है कि वह मुझे स्नेह से समझा रही हैं कि इतना काम मत करो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो। जैसा कि वह मुझे अक्सर कहा करती थीं।”

Sushma Swaraj death Anniversary:प्रदेश के मुखिया ने कहा कि, “जब भी आदरणीय सुषमा दीदी बोलती थीं कि तो ऐसा लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं, दीदी के पास स्नेह के साथ-साथ अपार अनुभव था, जिसे वह सस्नेह खुले मन से बांटती थीं। उन्होंने मुझे भी सदैव धैर्य से सिखाया और मार्गदर्शन किया”

ये भी पढ़ें- आज देश को मिल जाएगा नया उपराष्ट्रपति, पक्ष-विपक्ष के दोनों उम्मीदवारों के बारे में जानें ये बातें

वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

Sushma Swaraj death Anniversary: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि, “भाजपा की वरिष्ठ नेत्री, लोकप्रिय राजनीतिज्ञ, पूर्व विदेश मंत्री और पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन। राष्ट्रहित एवं जन सेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें