MP Nagriya Nikay Chunav 2022: भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा और कांग्रेस जुटी हैं। चुनाव से पहले 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के निर्वाचन कराए जा रहे हैं। भले ही ये चुनाव स्थानीय स्तर के हैं, लेकिन इसके बड़े मायने है। बता दें कि पहले दो चरण के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के पांच महापौर निर्वाचित हुए है। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी और कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी जीते। नगरीय निकाय का चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुत अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- ऋचा-अली ने शादी के लिए की ये खास प्लानिंग, मेहमानों को मिलेगी इस चीज की अनुमति
MP Nagriya Nikay Chunav 2022: दूसरी चरण में हो रहे एमपी के 46 नगरीय निकायों में चुनाव होने जा रहे है। चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। दोनों राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज आज प्रचार में अपनी ताकत झोंकेंगे। इस दौरान बीजेपी प्रमुख सीएम शिवराज आज झाबुआ, अलीराजपुर और थांदला में चुनाव प्रचार करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा के मोहगांव और पांढुर्ना में जनसभा करेंगे। तो वहीं वुपक्ष भी पीछे नहीं है। पीसीसी चीफ और पूर्व CM कमलनाथ आज छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए 27 सितंबर को मतदान होना है। जिसके परिणाम 30 सितंबर को आएंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें