MP Weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में पानी कहर बरपा रहा है। पूरे प्रदेश में लगातार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। अभी बारिश का ये तांडव खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी कई शहरों में भारी बारिश के चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अभी प्रदेशवासियों को भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद कम है। हालांकि आज सुबह से राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर तो थम गया है। यहां मौसम साफ है लेकिन हल्की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 2 दिन से हो रही भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आधी से ज्यादा राजधानी जलमग्न हो गई है। लोगों को घरों से निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाये जे रहे है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आने वाला है नया फीचर, हुई गलती सुधारने का मिलेगा मौका, शुरू होगी ये सुविधा
MP Weather update: मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उज्जैन संभाग में बने कम दबाब के चलते हैवी रैन का अलर्ट जारी किया गया है। नीमच,मंदसौर,रतलाम में अति बारिश का अलर्ट है। इसी के साथ राजगढ़ शाजापुर उज्जैन गुना में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल इंदौर संभाग में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल,इंदौर,नर्मदा पुरम संभाग को आज भारी बारिश से राहत मिलेगी।