Bhopal Electricity Cut | Image Source | IBC24
भोपाल। Bhopal Electricity Cut: आज राजधानी भोपाल के 65 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस के चलते एक घंटे से 7 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रजत नगर, दानिश नगर, रोहित नगर, सागर रॉयल, अक्षत होम्स इलाके में बिजली गुल रहेगी। 10 से शाम 4 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, मंदाकिनी चौराहा, खादिम चौराहा, विंडसर स्क्वायर, गुरुकृपा टावर, अल्टीमेट ऑर्केड, शालीमार पार्क, शालीमार गार्डन, शिर्डीपुरम, गणपति एन्क्लेव, सिग्नेचर क्राउन, सर्वधर्म, जानकी रेजीडेंसी में बिजली बाधित रहेगी। दोपहर 12.30 से शाम 4 बजे तक सीटीओ, कैलाश नगर, सांई रेजीडेंसी, सतनाम परिसर, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी, पूजाश्री, जाट खेड़ी, कैम्प नंबर-12, सत्य नगर इलाके में बिजली सप्लाई नहीं होगी।