Face To Face Madhya Pradesh: खुद पार्टी अध्यक्ष नाराज..Congress में क्यों इतने गुटबाज? क्या पार्टी के दिग्गज नेताओं से त्रस्त हो गए हैं पटवारी ?

Face To Face Madhya Pradesh: खुद पार्टी अध्यक्ष नाराज..Congress में क्यों इतने गुटबाज? क्या पार्टी के दिग्गज नेताओं से त्रस्त हो गए हैं पटवारी ?

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 11:47 PM IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: आगामी 27 जनवरी को महूं में होने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ से आह्वान करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी ही पार्टी में गुटबाजी को कैंसर बता दिया। जीतू पटवारी ने बैठक में 27 जनवरी को राहुल गांधी की अध्यक्षता में महू में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। लेकिन इस बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का कैंसर है। या तो इस कैंसर को खत्म करना होगा या फिर ये हमें खत्म कर देगा।

Read More: #SarkarOnIBC24: ‘कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर’, गुटबाजी के खिलाफ PCC Chief Jitu Patwari नाराज 

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान ने कांग्रेस की सियासत को गरमा दिया है। सालभर में हुए सैंकड़ों विवादों के बाद आखिरकार जीतू पटवारी ने ये मान लिया है कि पार्टी में गुटबाजी है।जीतू तो ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस को गुटबाजी का कैंसर है। फिलहाल जीतू पटवारी का ये इशारा किसकी तरफ है ये उन्होंने साफ नहीं किया, लेकिन ये तो तय है कि पार्टी की मुश्किलें पटवारी ने ज़रुर बढ़ा दी हैं। हालांकि पटवारी का ये बयान कांग्रेस के उन नेताओं के भी गले नहीं उतर रहा,जो जीतू पटवारी को अपना लीडर मानने को तैयार नहीं हैं। खैर,जीतू पटवारी के इस बयान ने कांग्रेस की घेराबंदी के लिए बीजेपी को ज़रुर मौका दे दिया है।

Read More: CG Ki Baat: निकाय चुनाव फिक्स..किस ओर पॉलिटिक्स? क्या जिसकी राज्य में सरकार..शहरों में कब्जे का बेहतर मौका भी उसी क पास ? 

कांग्रेस में गुटबाजी को स्वीकार करने वाले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं के गले से पानी नहीं उतर रहा। मीडिया के सवालों को टालने की कोशिश हो रही है। सवाल को ना सिर्फ टालने की बल्कि घुमाने और पटवारी को बचाने की भी कोशिश हो रही है, क्योंकि पटवारी का ये बयान बंद कमरे में चल रही कांग्रेस की बैठक के दौरान आया है। कांग्रेस के सीनियर लीडर पीसी शर्मा कह रहे हैं कि पटवारी ने ये बयान कांग्रेस की एकता को बनाए रखने और सत्ता में वापसी के लिए दिया है।

Read More: #SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान, ये है पूरा चुनाव कार्यक्रम 

 Face To Face Madhya Pradesh: दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इस बयान के सियासी मायने भी हैं। पटवारी ने ये बयान उस वक्त दिया है जब हफ्तेभर बाद राहुल गांधी एमपी आ रहे हैं। जाहिर है पटवारी राहुल गांधी के सामने भावनात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी जताने की कोशिश कर रहे हैं कि एमपी में उन्हें कांग्रेस के बड़े नेताओं का सपोर्ट नहीं मिल रहा।