Mauganj ASI Death: मऊगंज हमले में शहीद ASI के परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि और सरकारी नौकरी, सीएम यादव ने किया ऐलान

Mauganj ASI Death: मऊगंज हमले में शहीद ASI के परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि और सरकारी नौकरी, सीएम यादव ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 08:07 PM IST

Mauganj ASI Death/ Image Credit: Chief Minister, MP X Handle

HIGHLIGHTS
  • मऊगंज हमले में शहीद ASI के परिजनो को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान
  • परिवार में किसी एक शख्स को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी

भोपाल। Mauganj ASI Death: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मऊगंज हमले में स्वर्गीय ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिए जाने के साथ ही परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दिए जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही ASI रामचरण गौतम के परिजनों में किसी एक शख्स को सरकारी अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की भी घोषणा की है।

Read More: B.Ed Assistant Teachers Protest: B.Ed सहायक शिक्षकों का फिर से प्रदर्शन.. नया रायपुर धरना स्थल से मंत्रालय तक किया कदमताल, निकाली रैली

सीएम ने एक्स  पर ट्वीट कर कहा कि, मऊगंज में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते शहीद हुए एएसआई स्व. रामचरण गौतम जी के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी, इसके साथ परिवार के एक आश्रित सदस्य को सरकारी नौकरी में भी लिया जाएगा।

Read More: Newly Married Woman Committed Suicide: हत्या या आत्महत्या.. शादी के 4 महीने बाद नवविवाहिता ने लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी

Mauganj ASI Death: गौरतलब है कि, मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गाँव में हुए बवाल में ASI रामचरण गौतम का निधन हो गया था, घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे, पुलिस अमला बंधक बनाए युवक को छुड़वाने गए थे, आदिवासी समाज के लोगो ने युवक को बंधक बनाया था। वहीं पुलिस टीम पर भी कोल समाज के कुछ आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाए गए, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एएसआई एसएएफ राम गोविंद गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, जिससे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी रीवा भी मौके पर पहुंचे थे।

 

 

 

मऊगंज हमले में शहीद ASI के परिवार को कितनी सहायता राशि मिलेगी?

मुख्यमंत्री ने शहीद एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

क्या शहीद एएसआई के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी मिलेगी?

हां, सरकार ने परिवार के एक आश्रित सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

मऊगंज हिंसा में पुलिस पर किसने हमला किया था?

पुलिस पर कोल समाज के कुछ आक्रोशित लोगों ने हमला किया था, जिसमें एएसआई रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ASI रामचरण गौतम को किस श्रेणी में सम्मान दिया गया है?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें "शहीद" का दर्जा देने की घोषणा की है।