भोपाल। Bhopal Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमाया हुआ है। प्रदेश के अलग अलग जिलो में कहीं कम तो कहीं मध्यम से लेकर तेज बारिश हो रही है। गुरुवार शाम को राजधानी भोपाल में जमकर बारिश हुई है। बारिश इतनी तेज थी कि धुंध का रूप ले लिया था। वहीं, अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से एमपी में 10. 8 इंच बारिश हो चुकी है।
Bhopal Weather Update : भोपाल में इस कदर बारिश हुई है कि एक घंटे में ही बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है। इतना ही नहीं पुराने भोपाल इलाकों में सड़के जलमग्न हो गई हैं। एक घंटे की बारिश में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है। जिस इलाके में एक सप्ताह पहले महापौर ने निरीक्षण किया था और आवश्यक निर्देश दिए थे उसी इलाके में पानी भरा हुआ है। इतना ही नहीं मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की कैटिंग में बारिश का पानी घुस गया है। बता दें कि कैटिंग बेसमेंट में है। नाली चोक होने से बारिश का पानी कैटिंग के किचन में भराया।
मौसम विभाग ने गुरुवार के दिन 13 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें इंदौर, भोपाल और रीवा में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ ही सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना, उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट और मंडला में तेज बारिश हो सकती है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
7 hours ago