भोपाल । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में आए और मेरा बूछ सबसे मजबूज अभियान की शुरूआत की। बूथ विस्तारक प्रशिक्षण प्रोग्राम में शामिल हुए पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में देशभर से तीन हजार कार्यकर्ता शामिल हुए है। इसके अलावा वर्चु्ल माध्यम से देश के 10 लाख बूथों से कार्यकर्ता सीधे जुड़ें। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए जीत का मूलमंत्र दिया। पीएम मोदी ने कहा केंद्र सरकार के प्रयासों से ड्राप आउट रेट तेजी से कम होता जा रहा है। कोई भी बूथ का कार्यकर्ता इस बात पर भी जोर लगाएं और बूथ में एक भी ड्राप आउट का केस न हो। अगर कोई बच्चा स्कूल छोड़ रहा हो तो उसकी मदद करें और स्कूल भेजें, इससे आप धीरे-धीरे बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है। जन्मदिन, पुण्यतिथी या कोई भी कार्यक्रम आंगनबाड़ी में मनाओ, जिससे देश में कुपोषण से लड़ा जा सकता है।
read more: अभ्यर्थियों को बड़ा झटका! छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई अंतरिम रोक
पीएम मोदी जब मंच को संबोधित कर रहे थे तो उनके साथ एक ऐसी घटना घटी। जिसने सभी लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित कर लिया। जब पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। तभी अचानक माइक खराब हो गया। माइक से ठक…ठक…ठक… कि आवाज आने लगी। दरअसल पीएम मोदी भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए लाइव थ। छत्तीसगढ़ के किसान और कार्यकर्ता ने उनसे लाइव जुड़े। इसी बीच टेक्निकल इस्सु के चलते बातचीत में असुविधा हो रही थी। पीएम मोदी ने इसके बाद कार्यकर्ता को माइक ठीक करने के लिए कहा। जिसके बाद छत्तीसगढ़ कार्यकर्ता ने माइक को बजाया। इस दौरान ठक ठक की आवाज आई तो सबकी हंसी छूट गई। मंच मौजूद अन्य कार्यकर्ता ने उन्हें दूसरी माइक दी। जिसके बाद कार्यकर्ता ने पीएम से अपने सवाल पहुंचे।
पीएम ने आगे कहा आज भारत में विकास तेजी से हो रहा है और महंगाई दर नियंत्रण में है। दूरे कई देशों में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। भारत में महंगाई दर 5 प्रतिशत से भी कम है। कोरोना और युद्ध के बाबजूद महंगाई नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। आज हर भारतीय हर महीने 20 जीबी डेटा इस्तेमाल करता है। 2014 से पहले 1 जीबी डेटा की कीमत करीब 300 रुपए थी। उस हिसाब से आज आपका बिल 6000 रुपए आता। लेकिन बीजेपी ने गरीब के लिए डेटा सस्ता कर दिया है। जिससे करीब आपका 5000 रुपए बच रहा है।