Teacher recruitment: सीएम राइज स्कूल के टीचर्स को झटका, शिक्षा विभाग ने टाली नई पोस्टिंग, आदेश जारी

Teacher recruitment: सीएम राइज स्कूल के टीचर्स को झटका, शिक्षा विभाग ने टाली अचयनित शिक्षकों की नई पोस्टिंग, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - October 8, 2022 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Teacher recruitment: भोपाल। सीएम राइज स्कूलों में पहले से पदस्थ अचयनित शिक्षकों की नई पोस्टिंग को स्कूल शिक्षा विभाग ने कुछ समय के लिए टाल दिया है। जिसके आदेश प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए गए है। जारी आदेश के मुताबिक सीएम राइज स्कूलों में टीचर्स का चयन एक प्रक्रिया के तहत हुआ था और इन स्कूलों में पहले से पदस्थ ऐसे टीचर्स जो चयनित नहीं हो पाएं थे उन्हें दूसरे सामान्य स्कूलों में पोस्टिंग दी गयी है पर सीएम राइज स्कूलों में टीचर्स की कमी को देखते हुए इनकी पोस्टिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

ये भी पढ़ें- MP weather update: प्रदेश में बादलों मे डाल डेरा, झमाझम बरसेंगे बदरा, विभाग ने जारी किया अलर्ट

Teacher recruitment: यह आदेश जिला और ग्रामीण स्तर के सीएम राइज स्कूलों के लिए जारी किया गया है। साथ ही सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए गए है कि वह रोके गए अचयनित शिक्षकों की लिस्ट cmrisedpi@gmail.com पर भेजे। बता दें कि सीएम राइज स्कूल स्कूल शिक्षा विभाग का काफी बड़ा और अहम प्रोजेक्ट है जिसके जरिए प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एजुकेशन क्वालिटी को सुधारने,सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें