Jitu Patwari on IT Notice: भोपाल। आईटी नोटिस को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है। जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं और विधायकों को दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है, कि हमारे लोगों को नोटिस भेजकर बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। वहीं, बीजेपी में शामिल नहीं होने पर कार्यवाही का डर बताया जा रहा है। जीतू पटवारी ने कहा, कि हम डरने वाले नहीं हैं।
जीतू पटवारी ने कहा, कि इनकम टैक्स विभाग इसकी पूछताछ भोपाल के कार्यालय में भी कर सकता है। लेकिन, सभी को दिल्ली बुलाया गया है। हमने सोनिया गांधी से पत्र लिखकर आग्रह किया है। ऐसे ही कई राज्यों ने भी पत्र लिखकर आग्रह किया है। लेकिन, सभी निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है।