George Kurien Nomination: 'जॉर्ज कुरियन के अनुभवों का लाभ मध्यप्रदेश बीजेपी को मिलेगा..', नॉमिनेशन के बाद सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने कही ये बातें |George Kurien Nomination

George Kurien Nomination: ‘जॉर्ज कुरियन के अनुभवों का लाभ मध्यप्रदेश बीजेपी को मिलेगा..’, नॉमिनेशन के बाद सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने कही ये बातें

George Kurien Nomination: 'जॉर्ज कुरियन के अनुभवों का लाभ मध्यप्रदेश बीजेपी को मिलेगा..', नॉमिनेशन के बाद सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने कही ये बातें

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2024 / 02:25 PM IST
,
Published Date: August 21, 2024 2:25 pm IST

George Kurien Nomination: भोपाल। केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कोरिया ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, नॉमिनेशन के बाद मीडिया से चर्चा में जार्ज कुरियन ने कहा कि, केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताया है उसके लिए आभार, मैं सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

Read More: Shivdola In Khargone: आज निकलेगा जिले का सबसे बड़ा 56 वां शिवडोला, शाही सवारी से भक्तों को दर्शन देंगे सिद्धनाथ महादेव, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल 

जॉर्ज कोरिया के नॉमिनेशन के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, केरल से मध्य प्रदेश का विशेष नाता है। क्योंकि,आदि शंकराचार्य भी केरल से मध्यप्रदेश आए थे। अब एक वरिष्ठ साथी केरल से आए हैं, मध्यप्रदेश के कोटे से राज्यसभा सदस्य बनने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है कि पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद होकर केंद्र में मंत्री थे,अब वह लोकसभा के सांसद बन गए हैं। ऐसे में अब जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश कोटा से राज्यसभा जा रहे हैं। खुशी की बात है कि वह केंद्र में मंत्री भी हैं।

Read More: Manu Bhaker Dance Video: ‘काला चश्मा’ गाने पर स्कूली बच्चियों के साथ जमकर थिरकी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी का आभार कि उन्होंने मध्य प्रदेश के कोटे में एक और मंत्री दिया है। निश्चित तौर पर उनके विभाग का लाभ मध्यप्रदेश को मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि बीजेपी के दिग्गज नेता ने मध्य प्रदेश कोटे से अपना नामांकन दाखिल किया है। मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जिसने न केवल तमिलनाडु बल्कि केरल के अपने एक वरिष्ठ साथी को राज्यसभा भेजने का काम किया है। वीडी शर्मा ने कहा कि, जॉर्ज कुरियन के अनुभवों का लाभ मध्यप्रदेश बीजेपी को मिलेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो