State Level Teacher Award: प्रदेश के 14 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, राज्यपाल मंगु भाई पटेल और सीएम मोहन यादव करेंगे सम्मानित

State Level Teacher Award: प्रदेश के 14 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, राज्यपाल मंगु भाई पटेल और सीएम मोहन यादव करेंगे सम्मानित

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 10:50 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 10:50 PM IST

भोपाल।State Level Teacher Award: राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस वर्ष के राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से 14 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 25 अक्टूबर को भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती हॉल में प्रात: 10:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विगत वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के पुरस्कृत 2 शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।

Read More: Jammu Kashmir Road Accident: दर्दनाक हादसा… दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, 6 घायल 

राज्य स्तरीय सम्मान से विभूषित सभी शिक्षकों को समारोह में सम्मान राशि 25 हजार रूपये, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं विगत वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार विजेता शिक्षकों को विशेष सम्मान राशि 11 हजार रूपये, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Read More: Sugam App Chhattisgarh: ‘सुगम एप’ के इस्तेमाल से थमेगी जमीन संबंधी धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े.. आम लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम..

इस समारोह में नि:शुल्क गणवेश योजना अंतर्गत प्रदेश के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में करीब 324 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जायेगी। समारोह में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भिंड जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उद्योतगढ़ के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी दीपक वर्मा को 25 हजार रूपये की विशेष सम्मान निधि तथा इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पाँचवे स्थान पर रही।

Road accident Video: कोण्डागांव में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा CCTV में कैद, युवक की मौत, पत्नी घायल

State Level Teacher Award: बालाघाट जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि लांजी की छात्रा शिरोमणी दहीकर तथा 31वाँ स्थान प्राप्त करने वाले भोपाल जिले के कक्षा 7वीं के विद्यार्थी आरूष नाग को 15-15 हज़ार रूपयों की विशेष सम्मान निधि प्रदान की जायेगी। इन विद्यार्थियों के साथ ही उनके गाइड शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp