Governor got sick: भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया है इसे देखते हुए उनके आने वाले 4 दिनों के सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने के बाद कल देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान सीएम शिवराज ने राज्यपाल का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी चर्चा की। बताया जा रहा है कि लगातार दौरे करने के कारण राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत खराब हुई है।
ये भी पढ़ें- ITBP Constable Recruitment 2022: भारत-तिब्बत सीमा कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्तियां, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
Governor got sick: राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पिछले तीन दिनों से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते एम्स भोपाल में भर्ती किया गया। जहां उन्हें तुरंत ऑक्सीजन लगाकर उनकी आधारभूत जांचे शुरू कर दिया गया है। उसके बाद उन्होंने नियमित भोजन और अच्छी नींद ली। इस दौरान उन्हें फेफड़ों के संक्रमण की दवाएं दी जा रही है। साथ ही आज सुबह 9 बजे उनका सी.टी. स्कैन किया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें 4 दिन आराम करने की सलाह दी है।