प्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस पर सैकड़ों कैदियों को रिहा करेगी, गृहमंत्री ने दी जानकारी

मध्यप्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस पर 339 कैदियों को रिहा करेगीstate government will release hundreds of prisoners on independence day Home Minister gave information

  •  
  • Publish Date - August 9, 2021 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल, नौ अगस्त।  मध्यप्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जेलों से पांच महिलाओं सहित 339 कैदियों को रिहा करेगी। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे आचरण के साथ-साथ निर्धारित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए कैदियों को साल में 15 अगस्त को रिहा किया जाता है।

Read More News: OBC वर्ग को आज मिल सकता है बड़ा तोहफा, लोकसभा में पेश होगा ये अहम बिल, जानें ये बड़ी बातें

मिश्रा ने कहा, ‘‘ इन कैदियों ने अपनी सजा के 14 से 20 साल पूरे कर लिए हैं और इनकी बाकी की सजा को माफ किया जा रहा है। कैदियों ने अपने कार्यकाल के दौरान जीवन कौशल सीखा है। मुझे उम्मीद है कि रिहा होने के बाद वे समाज में खुद को फिर से स्थापित करने में सक्षम होंगे।’’

Read More News: कोरोना के खतरे के बीच बढ़ रहा डेंगू का संक्रमण, रायपुर का ये इलाका बना हॉटस्पॉट, अब तक 113 मामलों की पुष्टि

गृहमंत्री ने बताया कि रिहा होने वाले कैदियों में से 36 कैदी भोपाल, 28 इंदौर और बाकी अन्य जिलों के हैं।