भोपाल । मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। भोपाल और छिंदवाड़ा में आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर के संदिग्धों के ठिकानों पर आज सुबह के करीब 6 बजे मप्र एटीएस और एनआईए संयुक्त रूप से छापा मारा। भोपाल के ऐशगाब थाना क्षेत्र के सोनियां गांधी कॉलोनी से एक और बाग फरहत अफजा कॉलोनी से एचयूटी के दो आतंकियों को एनआईए ने पकड़ा है। इसके अलावा भोपाल के भोपाल के बाग उमराव दूल्ला, जवाहर कॉलोनी में भी छापेमारी हुई है। भोपाल और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार 11 संदिग्ध आतंकियों को मध्यप्रदेश एटीएस ने कोर्ट में पेश किया। यहां ATS ने इन सभी की रिमांड मांगी। हालांकि, कोर्ट ने इनमें से 10 की ही रिमांड मंजूर करते हुए 19 मई तक एटीएस को पूछताछ के लिए सौंपा है।
यह भी पढ़े : Satna News: मुकुंदपुर टाइगर सफारी की शान विंध्या की मौत, सामने आई ये वजह
एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार कुल 16 लोगों को एचयूटी के लिए काम करने या उसके आतंकियों से बंद्ध होने पर उठाया गया है। 16 संदिग्धों में तीन एचयूटी के आतंकवादी हैं। वहीं स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा है। ATS को 10 दिन की रिमांड मिली है। 19 मई तक ATS की रिमांड पर सभी 10 संदिग्ध आतंकी को रखा जाएगा।
यह भी पढ़े : कांग्रेस देश को कमजोर करने के लिए ‘विभाजनकारी नीति’ अपना रही है, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान…