Atithi Shikshak Niyamitikaran MP Latest News

Atithi Shikshak Niyamitikaran MP Latest News: अतिथि शिक्षकों का होगा नियमितीकरण! दिवाली से पहले आई बड़ी खुशखबरी, खुद शिवराज सिंह चौहान ने कहा- चिंता न करें…

Atithi Shikshak Niyamitikaran MP Latest News: अतिथि शिक्षकों का होगा नियमितीकरण! दिवाली से पहले आई बड़ी खुशखबरी, खुद शिवराज सिंह चौहान ने कहा- चिंता न करें...

Edited By :   |  

Reported By: Naveen Singh

Modified Date:  September 29, 2024 / 04:33 PM IST, Published Date : September 29, 2024/4:33 pm IST

भोपाल: Atithi Shikshak Niyamitikaran MP Latest News :  मध्यप्रदेश के स्कूलों में कार्यरत अ​तिथि शिक्षकों के लिए दिवाली से पहले एक बार फिर बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल अतिथि शिक्षकों की एक बार फिर नियमितीकरण की आस जाग गई है, क्योंकि इस बार खुद मामा ने उन्हें आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने जो वादा किया था, उसे पूरा करवाउंगा। अगर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने वादे को पूरा करवाते हैं तो करीब 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों को उम्र भर की खुशियां एक साथ मिल जाएगी।

Read More: Jal Jeevan Mission : बैगा आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा जल जीवन मिशन, ग्राम भंवरटोक में लोगों को मिल रहा घर में स्वच्छ पेयजल

Atithi Shikshak Niyamitikaran MP Latest News मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज मध्यप्रदेश के प्रवास पर थे। इसी दौरान भेरूंदा सीहोर में अथिति शिक्षकों ने उनका काफिला रुकवा दिया। काफीला रूकने के बाद शिवराज सिंह चौहान कार से बाहर निकले और उनकी बात सुनी। अतिथि शिक्षकों ने उन्हें चुनाव से पहले किए गए वादे याद दिलाए और कहा कि आपने सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन हाल ही में शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर नियमितीकरण का लाभ नहीं मिलने की बात कही है। वहीं, अतिथि शिक्षकों की मांग सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं अपनी घोषणा पूरी कराउंगा, आप चिंता न करें।

Read More: Delhi Meerut Expressway Accident: रफ्तार का कहर… अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देशों के पालन में डीपीआई ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 एवं संशोधित नियम 1 दिसंबर 2022 के अनुसार सीधी भर्ती से रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के उपरांत शिक्षक चयन परीक्षा के माध्यम से शिक्षक भर्ती का प्रविधान है। इसमें 25 प्रतिशत रिक्तियां अतिथि शिक्षक वर्ग के लिए आरक्षित की जाएंगी। इसमें जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों और 200 दिन प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है। उन अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में रिक्त रहे पदों की अन्य पात्रताधारी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

Read More: PCB Mohammad Yousuf Resigned: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद यूसुफ ने दिया पद से इस्तीफा.. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से थे परेशान..

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो