Publish Date - December 11, 2023 / 10:05 AM IST,
Updated On - December 11, 2023 / 10:07 AM IST
भोपाल: Madhya Pradesh New CM तीन राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए जुट गई है। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बड़ा आदिवासी चेहरा पर दांव खेलते हुए विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री चुन लिया है और आज मध्यप्रदेश में विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव कर लिया जाएगा। बात रास्थान की करें तो वहां भी कल यानि मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम का चुनाव कर लिया जाएगा।
Madhya Pradesh New CM मध्यप्रदेश के सियासी हालात पर नजर डालें तो यहां सीएम पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी ने खुलकर अपनी दावेदारी पेश नहीं की है और न ही मीडिया के सामने दावा किया है। लेकिन ये कयासों के बाजार में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। अब देखना होगा कि विधायक दल किसे अपना नेता बनाना चाहती है।
बता दें कि पार्टी ने मध्यप्रदेश में सीएम के चुनाव के लिए तीन पर्यवेक्षक चुने हैं जो भोपाल पहुंच चुके है। पर्यवेक्षकों में के लक्ष्मण, आशा लकड़ा और मनोहर लाल खट्टर का नाम शामिल है। आज शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई हैं माना जा रहा है कि शाम 5 बजे तक ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री?