Shivraj Cabinet Ke Faisle: प्रदेश में खोले जाएंगे 33 नए सीएम राइज स्कूल, कैबिनेट बैठक में लगी मिली मंजूरी

Shivraj Cabinet Ke Faisle: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, सीएम राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ रुपए स्वीकृत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 01:53 PM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 01:53 PM IST

Shivraj Cabinet Ke Faisle: भोपाल। आज मंगलवार 28 जून को सीएम हाउस में शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। आज की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में हुए निर्णय की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। आज की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। आज की बैठक में प्रदेश को कई बड़ी सौगाते मिली है।

Shivraj Cabinet Ke Faisle: सीएम हाउस में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिलने पर सभी को बधाई दी। सीएम ने कहा कि पहले हमने स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कार लिया अब सिंचाई की क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए प्रेसराइज्ड पाइप से सिंचाई की परियोजना बनाएंगे। मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं का जाल बिछाया है इसके लिए पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।

नए सीएम राइज स्कूलों को मिली स्वीकृति

Shivraj Cabinet Ke Faisle: इसके साथ ही 33 नवीन सीएम राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है।

कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

– स्थानांतरण की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई की गई
– RBC 6(4) में संशोधन : केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि
– 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति
– दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” भी मिलेगी
– 24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति
– 6 नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति
– खरगोन,धार,भिंड,बालाघाट,टीकमगढ़,सीधी में मेडिकल कॉलेज
– मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट
– MSP पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द निराश्रित शुल्क में छूट
– CM शहरी अधोसंरचना विकास योजना के लिए 17 सौ करोड़ रु
– चौथे चरण में 2 वर्षों के लिए 17 सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति

ये भी पढ़ें-

ये भी पढ़ें-

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें