भोपाल: Shivraj Cabinet Expansion 2023 के रण के ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया है। तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। गौरीशकंर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं, राहुल लोधी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तीनों मंत्रियों को शपथ दिलाई। सीएम शिवराज सिंह को मिलाकर कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या अब 34 हो गई हैं और 1 पद अभी भी खाली है।
Shivraj Cabinet Expansion दो बार लोकसभा सांसद रहे गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7वीं बार विधायक हैं, जो पार्टी के संगठन में भी अहम पदों पर रहे हैं। वहीं, राजेंद्र शुक्ल रीवा सीट से चार बार के विधायक हैं। विंध्य अंचल में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं। उधर राज्य मंत्री बने राहुल सिंह लोधी पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं। टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। सभी नेता बीजेपी के एक बार फिर सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं।
वहीं पीसीसी चीफ ने मंत्रिमंडल विस्तार पर ट्वीट कर तंज कसा है, उन्होने कहा है कि ‘कार्यकाल समाप्त हो रहा है , तब मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। ‘BJP पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है। ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है। बहरहाल बीजेपी ने तीन नेताओं को मंत्री बनाकर महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड को साधने की कोशिश की है।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
5 hours ago