Shivraj cabinet decision for youngsters: भोपाल। आज 1 अगस्त को मंत्रालय में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए। इस प्रस्तावों पर चर्चा होने के बाद कैबिनेट ने मंजूरी दी। जिसके बाद कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में हुए अहम फैसलों की जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज की कैबिनेट में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए गए है। नौजबानो, कर्मचारियों, छात्रों के हित में आज कई बड़े फैसले लिए गए है।
Shivraj cabinet decision for youngsters: आज की बैठक में युवाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए गए है। प्रदेश सरकार लगातार छात्रों और युवाओं के हित में कई फैसले ले रही है। इसी कड़ी में आज एक और बड़े प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी मिली है। आज की बैठक में युवा, कला और प्रशिक्षण फेलोशिप को कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। इसमें एक हजार युवा कलाकार अलग-अलग जगहों से चयनित किए गए है। इन्हे 10 हजार रुपए महीना दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- अब होगा आत्महत्या का खुलासा, डॉ सरस्वती के मोबाइल में मिला ये अहम सुराग, पुलिस ने तेज की जांच
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें